शामली में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, छावनी बना क्षेत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शामली पहुंचेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं थानाभवन क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की पुलिस कस्बे में तैनात है। 

उधर योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों को लेकर कल से ही अधिकारी दौड़ते रहे। रातों रात दिल्ली सहारनपुर हाईवे के गड्ढों को दुरुस्त किया गया। कस्बे में चरथावल बस स्टैंड से लेकर शुगर मिल तक करीब 200 पुलिसकर्मी चप्पे.चप्पे पर तैनात हैं। 

मंत्री सुरेश राणा के आवास और हाईवे के बीच तमाम गलियों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। हर बैरिकेड पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला अधिकारी जसजीत कौर के साथ सभी एसडीएम, अधिशासी अभियंता कस्बे में तैनात। मंत्री के घर के आसपास के बाजार बंद करा दिए गए हैं। गलियों में पुलिस सुरक्षा के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के आवास पर लोगों ने पहुंचकर उनके पिता ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल, अवधूत आश्रम हरिद्वार से आचार्य रूपेंद्र प्रकाश, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, अशोक राणा विधायक, विनीत शारदा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अनिल चौहान, राजीव गुंबर पूर्व विधायक, अभय कुमार भाजपा मेरठ, रमेश गौड़ कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सुभाष वाल्मीकि बिजनौर जिलाध्यक्ष, महेंद्र धनौरिया बिजनौर आदि ने पहुंचकर ठाकुर रणवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here