मेरठ : पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर शोक जताने उमड़ी भीड,सूरजकुंड में होगा अंतिम संस्‍कार

मेरठ में पूर्व एमएलसी और 48 साल तक एक छत्र शिक्षक राजनीति पर छाए ओम प्रकाश शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेशभर से शिक्षक नेता और शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं। रविवार दोपहर दो बजे के बाद सूरजकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शास्त्री नगर बी ब्लॉक स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि ओमप्रकाश शर्मा का शनिवार की रात को उनके ही आवास पर सीने में दर्द उठने के बाद निधन को गया था।

ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा

पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर सहित शिक्षक संगठन के अन्य सभी नेता ओम प्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए हैं। सभी पार्टियों के भी स्थानीय नेता अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है। पूरे उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में शिक्षक नेता स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा के अंतिम संस्कार में पहुंच रहे हैं।

लगातार आठ बार जीते थे

ओम प्रकाश शर्मा ने 1970 में विधान परिषद का पहला चुनाव जीता था। अंतिम चुनाव 2014 में जीता। पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक सीट पर लगातार आठ बार जीते। 50 साल एमएलसी रहने के बाद 2020 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी जीवटता का प्रमाण है कि वह इस हार के बाद भी शिक्षक हितों को लेकर हुंकार भरते रहे। इसी क्रम में शनिवार को शिक्षकों के साथ माध्यमिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना भी दिया। इसमें सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे। उन्होंने धरने को संबोधित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here