कमिश्नरेट पुलिस का क्राइम घटाने का ‘फॉर्मूला’:

शहर में क्राइम नहीं रुक रहा लेकिन उसे घटाने का कमिश्नरेट पुलिस ने नया ‘फॉर्मूला’ निकाल लिया है। शहर में 3 अलग-अलग जगहों से 3 बाइक चोरी हुई लेकिन पुलिस ने इसे एक ही FIR में निपटा दिया। अफसरों का तर्क है कि उसी वक्त चोरी की शिकायत मिली तो एक ही में दर्ज कर दी। साफ तौर पर जहां 3 केस दर्ज होने से पुलिस कारगुजारी की पोल खुलती तो अब इसे एक में ही समेटकर केसों की गिनती घटा दी गई है।

यह है मुख्य शिकायत

पुलिस के मुताबिक मार्ट के पीछे धोबी मोहल्ले के रूपेश कुमार ने शिकायत दी थी कि वह पेट्रोल पंप करतारपुर में काम करता है। उसने अपनी बाइक PB08BQ4246 घर के बाहर खड़ी की थी। वह 2 घंटे बाद घर से बाहर निकला तो बाइक गायब थी। उसने काफी तलाश की लेकिन बाइक का पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया।

2 और बाइक चोरी भी इसमें जोड़ी

इसी में पुलिस ने कहा कि उसी वक्त मकसूदां के बुलंदपुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने भी शिकायत दी कि वो बाइक नंबर PB08DT3389 पर दिलकुशां मार्केट जय माता कूरियर में आया था। शाम को उसने देखा तो बाइक गायब थी। उसी वक्त मोहल्ला संतोखपुरा का अश्वनी कुमार ने भी शिकायत की कि वह अपनी बाइक PB08BV5165 पर अपने मामा को देखने सिविल अस्पताल जालंधर गया था। वहां से किसी ने उसे चोरी कर लिया।

हकीकत : तुरंत केस दर्ज नहीं करती पुलिस

इस मामले में देखें तो दो बाइक 19 मई को चोरी हुई हैं जबकि एक 16 मई को चोरी हुई। इसके बावजूद पुलिस ने 22 मई की रात को केस दर्ज किए। स्पष्ट है कि पुलिस पहले शिकायत इकट्‌ठी करती रही और फिर बाद में सबको एक ही केस में निपटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here