बिजनौर में मारपीट का आरोपी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान गिरफ्तार

बिजनौर : चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों से मारपीट करने के आरोपी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान को  पुलिस टीम ने कमिश्नरेट लखनऊ की थाना हुसैनगंज पुलिस के सहयोग से कांग्रेस पार्टी कार्यालय चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। शेरबाज को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ के समक्ष पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराया गया।

चार मई 2023 को थाना चांदपुर क्षेत्र के बास्टा रोड पर चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता उर्फ रॉकी, उनके समर्थकों, चेयरमैन पद की कांग्रेस प्रत्याशी जीनत परवीन के पति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान व उनके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई थी। शेरबाज पठान व उसके समर्थकों ने विकास गुप्ता व उसके समर्थकों के साथ मारपीट की थी।

घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार गुप्ता उर्फ रॉकी की तहरीर पर थाना चांदपुर में शेरबाज पठान, शेरे अफगन उर्फ गोला, शहनवाज, आदाब खान पुत्र निसार खां निवासी मौहल्ला चाहसंग थाना चांदपुर व अदनान उर्फ बब्बू पुत्र इमरान मसीतिया निवासी पत्तियापाड़ा चांदपुर आदि को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान असद उर्फ अरशद पुत्र असलम, वकील निवासी मोहल्ला चाहसंग, अजहर, नईम निवासी मोहल्ला काजीसराय चांदपुर, नईम पहलवाल पुत्र मकबूल निवासी मोहल्ला शाहचन्दन, अफजाल पुत्र असलम निवासी मोहल्ला सराय रफी चांदपुर के नाम प्रकाश मे आये थे।

मुकदमे में न्यायालय सीजेएम बिजनौर द्वारा शेरबाज पठान, शेरे अफगन उर्फ गोला, आबाद उर्फ आदाब खान पुत्र निसार खां, वकील पुत्र शकील निवासी मोहल्ला चाहसंग, अदनान उर्फ बब्बू पुत्र इमरान मसीतिया निवासी पत्तियापाड़ा के गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here