दिल्ली में कोरोना केस में इजाफा, 689 नए मामले, तीन लोगों की मौत

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी।

महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,62,120 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 1,48,504 पर अपरिवर्तित रही।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 545 नये मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 505 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 80,07,840 हो गई है। राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,776 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here