मुजफ्फरनगर में बढा कोरोना वायरस संक्रमण, सीओ मंडी पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। लगातार संक्रमण बढता जा रहा है। जिले में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं और इस वर्ष कोरोना मरीजों की संख्या 42 पर पहुंच चुकी है। सीओ नई मंडी भी संक्रमित पाए गए हैं। वह अपने सरकारी आवास पर ही आइसोलेशन में है।

कोरोना वायरस संक्रमण ने धीरे-धीरे जिले में पैर पसारना शुरू कर दिया है। संक्रमण की गति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड मैं सीएमओ ने तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिले में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का भी जायजा लिया जा रहा है।

गुरुवार शाम को छह कोरोना मरीज मिले
गुरुवार को लक्षण नजर आने के बाद सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने एक निजी पैथोलॉजी लैब पर कोरोनावायरस संक्रमण का टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आपको घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर लिया। गुरुवार शाम को उन समेत छह कोरोना मरीज मिले। नए कोरोना मरीजों में मखियाली सीएचसी क्षेत्र से दो और खतौली, जानसठ व और बुढ़ाना क्षेत्र से एक-एक कोरोना मरीज शामिल हैं।

एक्टिव केस की संख्या 12
एक ही दिन में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ विभाग में भी हलचल है। जिले में सामने आए 6 कोरोना पाज़िटिव मरीजों के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है। सीओ मंडी हिमांशु गौरव के कोरोना पाज़िटिव होने से अधिकारियों में भी दहशत बनी हुई है। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने सभी जनपदवासियों से भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क के प्रयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here