कोरोना वायरस: सऊदी अरब ने भारत सहित 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते और कोरोना से अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए 20 देशों से सउदी अरब की ओर आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। इन 20 देशों में भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। सऊदी अरब की इस रोक से कई भारतीय और पाकिस्तानी प्रभावित हो सकते हैं जो सऊदी अरब में काम करते हैं। हालांकि ये यात्रा प्रतिबंध राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, डॉक्‍टरों और उनके परिवार पर लागू नहीं होगा।

सउदी अरब में कुछ दिन के बाद फिर से कोरोना के मामलों मे इजाफा होता दिख रहा है। अरब प्रशासन ने देश के लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों को मानने की अपील की है। अरब में फाइजर और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अधिक ऐहतियात बरतते हुए सऊदी अरब ने देश में पाकिस्तान और भारत समेत 20 देशों से आने वाले उड़ानों पर रोक लगा दी है। ये बैन बुधवार से लागू होंगे।

सऊदी सरकार ने कहा है कि ये रोक अल्‍पकालिक है और बुधवार रात 9 बजे से ये रोक लागू होगी। यह रोक पड़ोसी मिस्त्र, यूएई, लेबनान, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, अमेरिका से आने वाली उड़ानों पर लागू होगी। हालांकि सऊदी अरब सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि इन देशों के साथ सप्‍लाइ चेन बनी रहे और जहाजों का आना-जाना जारी रहे।

अरब ने जिन देशों पर प्रतिबंध लगाया है वहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है। ब्रिटेन में तो घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी गई है।

सऊदी अरब सरकार ने रविवार को चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने स्‍वास्‍थ्‍य प्रतिबंधों का पालन नहीं किया तो नए कोरोना वायरस प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान से लाखों की तादाद में लोग सऊदी अरब में काम करते हैं जिन पर इस नये प्रतिबंध का असर हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here