हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बोरिंग मशीन में फैला करंट, दो की मौत

कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र सिमलिया में बोर करने गई बोरिंग मशीन हाईटेंशन लाइन को छू गई। जिससे बोरिंग मशीन में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सिमलिया थाना क्षेत्र के पुराना पांचड़ा गांव में झालावाड़ निवासी उस्मान की बोरिंग मशीन बोर करने गई थी। मशीन को व्यवस्थित करते हुए बोरिंग मशीन हाई टेंशन लाइन से छू गई और तार टूट गया। जैसे ही खलासी ने गेट गाड़ी का गेट खोला, वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


गड़ेपान सीएचसी के इंचार्ज डॉक्टर जितेंद्र के अनुसार मृतकों की पहचान झालावाड़ जिले के चौथ्याखेड़ी निवासी कमलेश और चित्तौड़ निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। दोनों के शरीर लगभग 80 प्रतिशत झुलस चुके थे। दोनों मृतकों की उमर 35 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। साथ ही करंट की चपेट में आई बोरिंग मशीन को भी जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here