साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से निकाले दो लाख रुपये

देवरिया। साइबर अपराधियों ने बड़ी चालाकी से एक व्यक्ति के खाते से तकरीबन दो लाख छह हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित के बेटे ने शनिवार को इस सम्बंध में गौरी बाजार थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

नेपाल में काम करने वाले रामनयन का परिवार गौरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित इटवा गांव में रहता है। राम नयन का बेटा अभिषेक यादव शनिवार उसके पिता के खाते से दो लाख छह हजार रुपये उड़ाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पीड़ित ने एसपी से भी मदद की गुहार लगायी है। 
पीड़ित अभिषेक यादव ने अपने बयान में कहा कि वह दो दिन पहले दो हजार रुपये निकालने के लिए बैतालपुर चौराहे पर लगे एटीएम में गया था। जहां उसकी मुलाकात एटीएम के बाहर खड़े अज्ञात युवक से हुई। बताया कि उसे एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत हुई तो युवक ने उसकी मदद की। आरोप है कि इस दौरान उसने उसका एटीएम कार्ड बद​ल लिया। इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग समय पर दो लाख छह हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी मोबाइल पर हुई। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के लिए सर्विलांस सेल को लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here