दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को मिली जमानत

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब अचानक बढ़े मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी की खबरें आम हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी का खुलासा किया था। अब इस मामले में बिजनेसमैन नवनीत कालरा को दिल्‍ली की एक अदालत से जमानत मिल गई है।

पूरा मामला नवनीत कालरा के दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी से जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने कालरा को कई शर्तों के साथ जमानत दी है। कोर्ट ने कालरा को जमानत देने में साथ ही मुख्‍य रूप से तीन शर्तें रखते हुए कहा कि वो सुबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। साथ ही इस मामले से जुड़े गवाहों पर प्रभाव नहीं डालेंगे। वहीं जमाखोरी से जुड़ी जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इसके अलावा कोर्ट ने कालरा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने वाले लोगों से भी मिलने से मना किया है।

दरअसल, पूरा मामला 5 मई का है, जब दिल्ली पुलिस ने लोधी रोड सेंट्रल मार्केट के नेगे एंड जू बार में छापेमारी कर 32 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए थे। उस दौरान 18 हजार के कंसेंट्रेटर को 50 हजार से लेकर 70 हजार तक बेच रहा था। पुलिस ने वहां से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। कोर्ट ने चारों को आरोपियों को 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here