ऑस्ट्रेलिया-द.अफ्रीका मैच में टीवी अंपायर के नॉटआउट देने के बावजूद ऑन-फील्ड अंपायर ने दिया आउट

क्रिकेट को जेंटलमेंस गेम कहा जाता है। हालांकि, मैदान पर कुछ एक घटनाएं ऐसी घट जाती हैं जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। क्रिकेट पिच पर अब तक हुई सबसे मजेदार घटनाओं में से एक में टीवी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू रिव्यू पर खिलाड़ी को नॉट आउट दिया, लेकिन ग्राउंड अंपायर ने गलती से इसे आउट करार दे दिया। यह घटना किसी घरेलू मैच में नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान हुआ। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल में जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरा वनडे के दौरान यह घटना घटी।

क्या है मामला?

दरअसल, एश्ले गार्डनर गेंदबाजी कर रही थीं। उनकी गेंद दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस के बैटिंग पैड पर जा लगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलबीडब्ल्यू अपील की। फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रिव्यू लिए जाने से पहले लुस को नॉटआउट करार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। फिर टीवी अंपायर सू रेडफर्न ने पाया कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच की गई थी और इम्पैक्ट भी इसके बाहर था।

उन्होंने माइक पर कहा- पिचिंग आउटसाइड और इम्पैक्ट भी आउटसाइड। फिर उन्होंने फील्ड अंपायर क्लेयर को नॉट आउट के फैसले के साथ जाने के लिए कहा और नॉटआउट सिग्नल करने कहा। इस दौरान कैमरे ने ग्राउंड अंपायर क्लेयर पर फोकस किया, जिन्होंने गलती से इसे आउट देने के लिए अपनी अंगुली उठा दी। उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो मरिजाने कैप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को बुधवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पहली जीत दिलाई। कैप की 75 गेंदों में 87 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए मददगार साबित हुए। कैप के अलावा एनेके बॉश (46 गेंदों पर 44 रन) और क्लो ट्रायन (36 गेंदों पर 37 रन) की शानदार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 229/6 का स्कोर खड़ा किया। मेगन शुट और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलियाई पारी

रन चेज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को शायद ही कभी हावी देखा गया। एक वक्त कंगारू टीम ने 14वें ओवर में 71 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। कैप ने कप्तानएलिसा हीली को कैच आउट कराया और इनस्विंगर से बेथ मूनी को भी आउट किया। फीबी लिचफील्ड भी कुछ खास नहीं कर सकीं। एलिस पेरी नंबर पांच पर आईं और छाप छोड़ने में नाकाम रहीं। उन्हें डेब्यू करने वाली अयांडा हलुबी ने पवेलियन भेजा।

गार्डनर और किम गार्थ ने कुछ देर के लिए ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने को रोका और नौवें विकेट की ठोस साझेदारी की। लेकिन यह बहुत लंबे समय तक नहीं चला क्योंकि मार्क्स ने गार्डनर को 29वें ओवर में पवेलियन भेजा। 30वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 149 पर सिमट गई। मार्च 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार अपने घर में वनडे मैच हारा है। कैप के तीन विकेट के अलावा, हलुबी-मार्क्स और क्लार्क ने दो-दो विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here