धनबाद:पिता को न्याय दिलाने गई युवती का शव शौच में मिला

झारखंड में पिता का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर एक बेटी BCCL महाप्रबंधक के ऑफिस पहुंची। उसने अधिकारियों के सामने अपनी मांगे रखी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी लाश उसी ऑफिस के महिला शौचालय में फंदे से लटकी मिली। पिता ने BCCL महाप्रबंधक के अफसरों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मामला धनबाद के पुटकी BCCL महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय का है।

घटना से चौतरफा सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद महाप्रबंधक कार्यालय के सभी अफसर और कर्मचारी कार्यालय छोड़कर निकल गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मरने वाली लड़की के पिता BCCL में सिविल का काम करते थे। रैयत जमीन में BCCL ने सड़क निर्माण नहीं करने को लेकर प्रबंधक ने उन्हें चार्जशीट देकर काम से हटा दिया था। जिसके चलते युवती समेत पूरा परिवार काफी परेशान रहने लगा। बेटी पिता को न्याय दिलाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। वह अधिकारियों से पिता के निलंबन मुक्त करने की मांग कर रही थी। सोमवार को वह इसी सिलसिले में महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची थी। कुछ समय बाद महिला शौचालय में उसका शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया।

जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम
जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम

मृतका के पिता और BCCL कर्मी फकीरचंद ने इस घटना का जिम्मेदार BCCL प्रबंधक को ठहराया है। उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री पढ़ी लिखी थी। वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उसकी किसी ने हत्या कर दी है। उन्होंने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रबंधक के खिलाफ कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। BCCLमहा प्रबंधक कार्यालय में सुरक्षा में तैनात CISF इंचार्ज ने बताई की घटना हुई हैं। मामले की जांच की जा रही हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here