शिकायतों का निस्तारण समय पर करें, जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव नें तहसील बुढाना के बार एसोसिएश्न बुढाना के भवन में आयोजित  तहसील समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना ओर समस्याओं/शिकायतो के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें।


तहसील दिवस बुढाना में कुल 24 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें ताकि तत्समय ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। यदि सम्बंधित विभाग समय से जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाये।  


जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मुलभूत सुविधायें मिले। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए और उसे उसी योजना से अवश्य जोड़ा जाए कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण संवेदनशील  होकर शिकायतें सुनें और शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुला ले और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निस्तारण की  चेकिंग कराई जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतो लंबित न रखी जाये और उसका निस्तारण संबधित अधिकारी समय से करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओं  सूरज, उपजिलाधिकारी बुढाना अजय कुमार अम्बिष्ठ, तहसीलदार बुढाना जयेन्द्र कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here