करनाल मे डॉक्टर ने की वार्डबॉय से मारपीट

सिविल अस्पताल में रात को ड्यूटी के दौरान वार्ड ब्वॉय की तबियत खराब होने पर गुस्साए डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की। इससे वार्ड ब्वॉय की तबीयत ओर ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद इलाज करने की बजाए उसको बिना दवाई दिए ही कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने के चलते उसको चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां से इलाज के बाद पीड़ित ने असंध थाना में शिकायत दी है।

जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित और उसका परिवार विधायक शमशेर सिंह गोगी से मिला। पीड़ितों का आरोप है कि अब डॉक्टर पूर्व विधायक बख्शीश सिंह के बेटे से फोन करवाकर समझौता करने का दबाव बना रहा है। परिवार का आरोप है कि वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं।

सामान्य अस्पताल के वार्ड ब्वॉय मोहित ने आरोप लगाया कि वह 27 जुलाई की रात को ड्यूटी दे रहा था। उस रात डॉ. सुनील इंचार्ज था। रात को अचानक उसकी छाती में दर्द हो गया। उसने डॉक्टर सुनील को बताया तो डॉक्टर ने कहा कि वह बहाना बना रहा है। डॉक्टर उसके साथ गलत व्यवहार करने लगा। इसके बाद डॉक्टर ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इससे पहले भी डॉक्टर कई बार उसके साथ यह वारदात कर चुका है। वार्ड ब्वॉय मोहित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर सुनील उससे अपने घर के निजी काम करवाता है और अपनी मालिश करने की बात कहता है।

डॉक्टर ने उसे चोट पहुंचाई, जब ईसीजी करने की बात कही तो डॉक्टर ने ईसीजी करने से मना कर दिया और करनाल रेफर कर दिया। वहीं, एमओ डॉ. सुनील को जब मामला जानने के लिए फोन किया तो कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बना रहा हूं, बाद में कॉल करूंगा, लेकिन बाद में डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया।

विधायक ने एसीएस को भेजी शिकायत
पीड़ित के पिता कृष्ण लाल ने विधायक शमशेर सिंह गोगी से मुलाकात कर शिकायत दी। विधायक ने डॉक्टर द्वारा मारपीट करने के मामले को लेकर शिकायत स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को भेज दी और तुरंत प्रभाव से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here