घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में हुई 50 रुपये की वृद्धि

तेल कंपनियों ने 15 दिन में ही एलपीजी सिलिंडरों के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत में 50,19 किग्रा वाले व्यावसायिक सिलिंडर में 36 और पांच किलो के सिलिंडर की कीमत में 18 रुपये की वृद्धि हुई है। 

मंगलवार से लागू नई दर के बाद घरेलू सिलिंडर 732 रुपये, व्यावसायिक सिलिंडर 1416 रुपये और पांच किलो के सिलिंडर 270.50 रुपये में मिलेंगे। 
इंडेन कंपनी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने कीमतों में अचानक वृद्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की खरीद कीमत में बदलाव को कारण बताया है। उन्होंने साफ किया कि सब्सिडी कोटे के उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा।

बढ़ी कीमत की सब्सिडी उपभोक्ता के लिंकअप खाते में सिलिंडर की डिलीवरी के बाद पहुंच जाएगी। इससे पहले 30 नवंबर को रेट रिविजन में राहत के बाद कंपनियों ने एक दिसंबर को अचानक घरेलू सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here