यूएई से आ रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, बीमार यात्री की मौत

संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए आ रही इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मेडिकल इमरजेंसी की वजह से इंडिगो के विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया. हालांकि हालांकि दुर्भाग्य की बात यह है कि इस विमान में यात्रा कर रहे बीमार यात्री की जान को फिर भी नहीं बचाया जा सका. इंडिगो ने इस यात्री की मौत होने पर गहरी संवेदना प्रकट की है. 

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रहे एक बीमार यात्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. जिसके बाद बीच रास्ते में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से शारजाह से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट-6E 1412 को कराची के लिए डाइवर्ट किया गया. हालांकि इस दौरान यात्री की हो गई. एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने यात्री के मौत होने की पुष्टि की.

इस घटना पर इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी कर दुख जताया है. इंडिगो ने कहा, ‘मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान 6E 1412 को कराची की ओर मोड़ दिया गया. दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाईअड्डे की मेडिकल टीम के आने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और उसकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here