बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को उस समय हलचल मच गई, जब करीब 25 आईपीएस अधिकारियों की एक टीम उनके घर पहुंची। अधिकारियों का यह काफिला बांद्रा स्थित उनके निवास पर एक लग्जरी बस और कई पुलिस वाहनों के साथ पहुंचा। यह दृश्य देखकर फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, क्योंकि अब तक इस मुलाकात की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, चर्चाओं का बाजार गर्म
इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें अफसरों को आमिर के घर के बाहर देखा गया। वीडियो में पुलिस की गाड़ियाँ और एक बड़ी बस भी दिखाई दे रही हैं। इस दृश्य को देखकर लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर इतने उच्च पदस्थ अधिकारी आमिर से मिलने क्यों पहुंचे?
प्रशंसकों में चिंता और उत्सुकता
वीडियो वायरल होते ही आमिर खान के प्रशंसकों में हलचल बढ़ गई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि कहीं अभिनेता किसी परेशानी में तो नहीं हैं? वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी—किसी ने इसे ‘सरफरोश 2’ की तैयारी बताया तो किसी ने मजाक में इसे ‘दावत पर बुलाया गया होगा’ कहा।
29 जुलाई को हो सकता है बड़ा ऐलान
हालांकि अब तक न तो आमिर खान और न ही पुलिस प्रशासन की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। लेकिन आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से मीडिया को एक निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें 29 जुलाई को किसी खास घोषणा का संकेत दिया गया है। अब यह घोषणा किसी नई फिल्म को लेकर होगी या किसी अन्य प्रोजेक्ट से जुड़ी होगी, यह जल्द ही साफ हो जाएगा।