दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अब्दू रोजिक, चोरी के आरोप में जांच जारी

ताजिकिस्तान के लोकप्रिय गायक और ‘बिग बॉस’ फेम अब्दू रोजिक को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, उन पर चोरी के आरोप लगे हैं, जिसके चलते शनिवार तड़के मोंटेनेग्रो से लौटते ही उन्हें रोक लिया गया। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।

इस घटना की पुष्टि अब्दू की मैनेजमेंट टीम ने ‘खलीज टाइम्स’ से की है। हालांकि, चोरी के आरोपों की प्रकृति या विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उनकी टीम ने बताया, “हमें जानकारी है कि अब्दू को चोरी के संदेह में हिरासत में लिया गया है, पर इससे अधिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।”

कौन हैं अब्दू रोजिक?

21 वर्षीय अब्दू रोजिक मिडल ईस्ट की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। हॉर्मोनल ग्रोथ में कमी के कारण उनकी हाइट बेहद कम है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने संगीत, सोशल मीडिया और टेलीविज़न के माध्यम से खास पहचान बनाई है। अब्दू के पास संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीज़ा है और वे लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं। ‘बिग बॉस 16’ में भाग लेने के बाद भारत में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी।

पहले भी रहे हैं विवादों में

यह पहला मौका नहीं है जब अब्दू किसी विवाद में फंसे हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने दुबई के कोका-कोला एरिना में बॉक्सिंग डेब्यू किया था और यूके में अपने रेस्टोरेंट ब्रांड ‘हबीबी’ की शुरुआत की थी। उसी वर्ष उन्हें भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, उस मामले में वे अभियुक्त नहीं थे। यह मामला भारत में काफी चर्चा में रहा था।

फिलहाल अब्दू की हिरासत को लेकर जांच जारी है और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दुबई प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here