‘डॉन’ के मूल निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। 1978 में आई डॉन फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट अब हमारे बीच नहीं रहे। 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। चंद्र बरोट ने भले ही अपने करियर में एक ही चर्चित फिल्म का निर्देशन किया, लेकिन उसी फिल्म ने उन्हें हमेशा के लिए बॉलीवुड इतिहास में अमर कर दिया। डॉन न केवल सुपरहिट साबित हुई, बल्कि इसके गीत-संगीत से लेकर स्टाइल तक आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं। वर्तमान में जिस डॉन फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया जा रहा है, उसकी नींव बरोट ने ही रखी थी।

लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वे बीते सात वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक जटिल फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी में फेफड़ों के ऊतक सख्त होकर सांस लेने में बाधा उत्पन्न करते हैं। उनका इलाज मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी की निगरानी में चल रहा था। इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।

फरहान अख्तर ने जताया शोक

डॉन श्रृंखला को नई पहचान देने वाले निर्देशक-निर्माता फरहान अख्तर ने चंद्र बरोट के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बरोट की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा—
“यह जानकर बेहद दुख हुआ कि डॉन के मूल निर्देशक चंद्र बरोट अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

फरहान के अलावा कई फिल्म प्रशंसकों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

47 साल बाद भी कायम है डॉन की लोकप्रियता

1978 में रिलीज हुई डॉन को उस दौर में नई सोच और तकनीकी प्रयोगों के लिए जाना गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और आज भी उसे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए बाद में इसका रीमेक बनाया गया, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए। अब डॉन 3 की तैयारी चल रही है, जिसे फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं और इसमें नए कलाकारों को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here