निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ होना था। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे कोलकाता के एक थिएटर में तय था, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप और आयोजन स्थगित होने के कारण ट्रेलर एक घंटे की देरी से जारी किया गया। इस पर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश हो रही है।
“राजनीतिक दबाव में रद्द हुआ कार्यक्रम”
एएनआई से बातचीत में अग्निहोत्री ने बताया कि ट्रेलर लॉन्च सिनेमाघर में होना था, लेकिन कोलकाता पहुंचते ही उन्हें सूचना मिली कि बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन राजनीतिक दबाव के चलते पीछे हट गई है। उनके मुताबिक, आयोजकों ने आशंका जताई कि इससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरी मल्टीप्लेक्स से संपर्क करने पर भी यही जवाब मिला। “अगर हमें पहले से पता होता, तो न इतनी टीमें यहां आतीं और न इतना खर्च होता,” उन्होंने कहा।
“बंगाल की फिल्म, तो ट्रेलर भी यहीं रिलीज होना चाहिए”
निर्देशक ने कहा कि चूंकि फिल्म बंगाल पर आधारित है, इसलिए इसका ट्रेलर यहीं लॉन्च करना जरूरी था। आखिरकार इसे थिएटर की जगह होटल के बैंक्वेट हॉल में जारी किया गया। अग्निहोत्री ने सवाल उठाया, “हमारी आवाज़ दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है? सरकार किस बात से डर रही है?”
सरकार पर सीधा निशाना
अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में सत्ता पक्ष से जुड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि फिल्म की घोषणा के समय ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी थी कि ‘द बंगाल फाइल्स’ को बंगाल में जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह फिल्म आखिर किस बात से डर पैदा कर रही है?”