पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से फिल्मों में कॉमिक रोल निभाने वाले मशहूर अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज के लिए मशहूर जसविंदर भल्ला का फिल्मी करियर 27 सालों तक फैला रहा। उनके निधन से इंडस्ट्री और उनके फैंस शोक में हैं।
सूत्रों के अनुसार, जसविंदर भल्ला बीमार थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर के बाद उनके घर के बाहर प्रशंसकों और सितारों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो उन्हें अंतिम दर्शन देने के लिए आई। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा।
फिल्मी सफर और कामयाबी
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था। उनके पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। भल्ला ने 1988 में फिल्म छन्नकटा 88 से करियर की शुरुआत की। 1998 में दुल्ला भाटी से उन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपने कदम मजबूत किए। इसके बाद 1999 में फिल्म माहौल ठीक है में इंस्पेक्टर जसविंदर भल्ला के रूप में भी उन्हें देखा गया।
उन्होंने सरदार जी, जिन्ने मेरा दिल लुटिया, जट एंड जूलियट, पावर कट, कैरी ऑन जट्टा, मुंडे कमाल दे, किटी पार्टी और कैरी ऑन जट्टा 3 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी वे कई फिल्मों में नजर आए।
जसविंदर भल्ला की मौत से इंडस्ट्री और उनके फैंस बेहद दुखी हैं और उनके शानदार योगदान को याद कर रहे हैं। 23 अगस्त को उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जुटने की संभावना है।