पंजाब इस समय गंभीर बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। इस आपदा के दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों में मदद के लिए कई बॉलीवुड सितारों ने हाथ आगे बढ़ाया है। इस लिस्ट में अब अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

अक्षय कुमार ने कहा कि वह राहत सामग्री खरीदने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए यह योगदान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को 'दान' देने वाला बनने के बजाय उन्हें खुशी और धन्य अनुभव होता है जब वे मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। उनके अनुसार यह उनके लिए सेवा का अवसर है और उनका छोटा सा प्रयास है।

यह पहला अवसर नहीं है जब अक्षय कुमार ने संकट के समय मदद का हाथ बढ़ाया हो। उन्होंने चेन्नई बाढ़, कोविड-19 महामारी के दौरान और 'भारत के वीर' पहल के तहत सैनिकों के परिवारों की मदद की थी। वह हमेशा अपने संसाधनों और प्रभाव का उपयोग समाज की सेवा में करते हैं।

इस बीच, अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने प्रभावित लोगों के धैर्य की सराहना की और कहा, "पंजाब जख्मी है, पर हारा नहीं है।" दिलजीत पहले ही गुरदासपुर और अमृतसर के दस सबसे अधिक प्रभावित गांवों को गोद लेकर राहत कार्यों में सक्रिय हैं और सरकार एवं गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।