राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये धोखाधड़ी मामले में पुलिस को दिया बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। अधिकारियों के अनुसार, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा था। पहले उन्हें 10 सितंबर को पेश होना था, लेकिन उन्होंने समय बढ़ाने की मांग की थी।

ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है, ताकि उनकी यात्रा का विवरण प्राप्त किया जा सके। साथ ही, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील जैन श्रॉफ ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ पैसे निवेश किए थे, लेकिन कंपनी ने उन्हें गुमराह किया। वहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता कंपनी में पार्टनर थे और उनके बेटे को डायरेक्टर बनाया गया था। यदि कंपनी को लाभ होता तो दोनों में बांटा जाता।

यह मामला मुंबई के जुहू पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा और राज की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए थे, लेकिन उनके अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल शिल्पा और राज ने निजी खर्चों के लिए किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here