सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन, परिवार में शोक की लहर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लंबे समय से निजी सुरक्षा में तैनात उनके भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा के परिवार में शोक का माहौल है। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पिछले कुछ समय से पीड़ित थे।

शेरा ने एक आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके पिता की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई स्थित निवास ‘1902, द पार्क लग्जरी रेजीडेंस’ से प्रारंभ होगी। इस खबर के सामने आने के बाद सलमान खान के प्रशंसकों ने शेरा के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उन्हें इस कठिन समय में मजबूत बने रहने की शुभकामनाएं दी हैं।

पिता से गहरा लगाव रखते थे शेरा

शेरा ने अपने पिता को हमेशा प्रेरणा का स्रोत माना। इसी वर्ष मार्च में उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन पर एक भावुक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी ताकत और मार्गदर्शक बताया था। उन्होंने लिखा था— “मेरी हर शक्ति आपसे मिली है, आप मेरे भगवान हैं पापा।”

तीन दशक से सलमान के साथ निभा रहे हैं भूमिका

शेरा, जिनका वास्तविक नाम गुरमीत सिंह है, पिछले लगभग 30 वर्षों से सलमान खान के साथ जुड़े हुए हैं। वह केवल सुरक्षाकर्मी ही नहीं, बल्कि सलमान के बेहद करीबी माने जाते हैं। देश हो या विदेश, किसी भी कार्यक्रम या फिल्म की शूटिंग में वह सलमान के साथ साये की तरह रहते हैं और परिवार जैसे संबंध साझा करते हैं।

सलमान खान की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई

जहां एक ओर फिल्मी जगत के कई कलाकार और प्रशंसक इस दुखद समाचार पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं, वहीं सलमान खान की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here