बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर अपने निजी जीवन में चल रहे उत्पीड़न का खुलासा किया। वीडियो में वे भावुक होकर रोती नजर आईं और बताया कि उन्हें वर्षों से अपने ही घर में मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अभिनेत्री के मुताबिक, उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद अब जांच शुरू कर दी गई है।
‘चार-पांच साल से लगातार हो रही हूं प्रताड़ित’
वीडियो में तनुश्री ने दावा किया कि उन्हें बीते कई वर्षों से मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उनका स्वास्थ्य भी लगातार बिगड़ता जा रहा है। उनके अनुसार, वह न तो ठीक से काम कर पा रही हैं, न ही घर में किसी नौकर को रख पा रही हैं क्योंकि उनका आरोप है कि नौकरों को जानबूझकर उनके खिलाफ भेजा गया है। मजबूरी में उन्हें घर का हर काम खुद करना पड़ रहा है।
रहस्यमयी आवाजें और अजीब घटनाएं
अभिनेत्री ने एक अन्य वीडियो में बताया कि उनके घर के आसपास अजीब किस्म की आवाजें लगातार सुनाई देती हैं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने लिखा कि 2020 से वह लगभग हर रोज छत या दरवाजे के पास तेज और रहस्यमयी आवाजें सुनती रही हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने बिल्डिंग प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं मिला, इसलिए अब उन्होंने इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा मान लिया है। इसके चलते उन्हें क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो गई हैं।
गुनहगार का खुलासा नहीं, पुलिस जांच जारी
हालांकि अभिनेत्री ने अब तक किसी का नाम लेकर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह थाने जाकर विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराएंगी, जिसमें सब कुछ स्पष्ट किया जाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
फिर उठाया ‘मी टू’ का संदर्भ
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तनुश्री ने एक बार फिर ‘#MeToo’ का ज़िक्र किया। गौरतलब है कि 2018 में उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, इस साल मार्च में अंधेरी की एक अदालत ने उनके आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था।