अमृतसर में ड्रोन से फेंका गया विस्फोटक, BSF चला रही सर्च अभियान

अमृतसर : पाकिस्तान की ओर से फिर नापाक हरकत की गई है. अमृतसर के अजनाला में देर रात पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन से विस्फोटक गिराया गया. बीएसएफ की ओर से फायरिंग की गई तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया.जानकारी के मुताबिक अजनाला में रामदास पुलिस थाने के पास भारत-पाक सीमा पर बीओपी पंजराई में ड्रोन को देखा गया, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. बीएसएफ की इस कार्रवाई के बाद ड्रोन वापस लौट गया. सूत्रों के मुताबिक यह ड्रोन पाकिस्तान से आया था. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन ने भारत की तरफ एक विस्फोटक उपकरण गिराया है. इस उपकरण की जांच बीएसएफ के अधिकारी कर रहे हैं.

बता दें कि, पंजाब से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से समय-समय पर इस तरह की नापाक हरकत की जाती रही है. ड्रोन के जरिए वह विस्फोटक, मादक पदार्थ और अन्य संदिग्ध सामानों को भारत भेजता है. हालांकि हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. हमारे देश के जांबाज सिपाही पाकिस्तान के प्रत्येक मंसूबों को नाकाम कर देते हैं.

बीएसएफ ने इससे पहले दिसंबर में भी पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया था. सूत्रों ने बताया था कि ड्रोन को पाकिस्तान वाले इलाके से उड़ाया गया था. ड्रोन मेड इन चाइना था. पिछले कुछ महीनों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन्स के मिलने की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here