दिशा वकानी की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

अभिनेत्री दिशा वकानी ने सब टीवी के पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। इस शो में अभिनेत्री ने दयाबेन कर किरदार निभाया था। हालांकि शो के शुरू होने के नौ साल बाद यानी 2017 में दिशा ने मैटरनिटी की वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली। 

अब फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि अभिनेत्री को शो में वापसी के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, नहीं तो मेकर्स उन्हें रिप्लेस कर देंगे। 

दिशा के प्रशंसकों को आज हम उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दिशा के भाई सुंदरलाल की भूमिका निभाने वाले मयूर वकानी दिशा के वास्तविक भाई हैं!

दिशा वकानी

अपने अभिनय करियर के शुरुआती दिनों में दिशा ने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया था। कमसिन: द अनटच्ड नामक फिल्म, एक छोटे बजट की बोल्ड फिल्म थी। जिसका निर्देशन अमित सूर्यवंशी ने किया था।विज्ञापन

यह फिल्म 1997 में साईं बाबा फिल्म के बैनर तले रिलीज हुई थी। फिल्म में दिशा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी एक कॉलेज गर्ल (दिशा) के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉलेज की छुट्टियों में दिशा अपने दोस्तों के साथ घूमने जाती हैं। इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके दोस्त एक-एक करके मर जाते हैं!

एक दशक तक काम के लिए किया था संघर्ष
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो करने से पहले दिशा ने कम से कम एक दशक तक स्ट्रगल किया था। इस दौरान उन्हें गुजराती थिएटर – “कमल पटेल बनाम धमाल पटेल” और “लाली लीला में एक मंच” में भी अभिनय किया था। वह बॉलीवुड फिल्म – देवदास (2002) और जोधा अकबर (2008) में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here