पटियाला मे बीयर बार के बाहर हुआ झगड़ा

पटियाला के भुपिंदरा रोड पर स्थित स्ट्रीट क्लब बीयर बार के बाहर कुछ राईसजादे एक युवक को पीट रहे थे। इसी दौरान बार के गार्ड ने बीच बचाव कर युवक को छुड़ाया तो राईसजादे गार्ड से भिड़ गए। किसी तरह गार्ड उनसे पीछा छुड़ाकर वहां से भाग निकला। लेकिन राईसजादाें का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

तीन कारों में सवार होकर 10 युवकों ने गार्ड का पीछा किया और करीब एक किलोमीटर दूर उसे भुपिंदरा रोड पर ही लीला भवन के नजदीक वरदान अस्पताल के बाहर घेर लिया। आरोपियों के पास पिस्तौल, बेसबैट और डंडे थे। उन्होंने तीन हवाई फायर किए और गार्ड को बेसबैट अौर डंडों से जमकर पीटा।

इससे गार्ड की एक बाजू टूट गई और सिर भी फट गया। उसके सिर पर चार टांके लगे हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने जख्मी सिक्योरिटी गार्ड परमिंदर सिंह के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अस्पताल में दाखिल परमिंदर निवासी गांव घनाेड जिला संगरूर हाल निवासी प्रीत नगर सरहिंद रोड ने बताया कि 15 दिन पहले ही वह बार में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी शुरू की है। रविवार रात करीब 11:30 की घटना है। अस्पताल के बाहर लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया और भर्ती कराया। आरोपियों में अभीजाेत, फैजल खान और कमल के अलावा 7-8 अन्य भी थे।

घटना सीसीटीवी में कैद
15 दिन पहले ही शुरू की थी बार में गार्ड की नौकरी

जख्मी परमिंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता जो कि गांव के सरपंच थे कि मौत हो चुकी है जिसके बाद अब करीब डेढ़ महीना पहले ही वह नौकरी करने के लिए पटियाला में आया है और दो जगह पहले प्राइवेट अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी तो फिर उसके बाद बीयर बार के बाहर गार्ड की ड्यूटी करके अपने परिवार के पालन पोषण का खर्चा पूरा करने की कोशिश कर रहा था जो कि 15 दिन पहले ही उसने बीयर बार के बाहर ड्यूटी ज्वाइन की थी।

लेकिन किसी बेकसूर की मदद करने के चलते वह खुद ही बुरे लोगों की हरकत का शिकार हो गया। जांच अधिकारी चाैकी माॅडल टाउन के एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आराेपी शहर के ही हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर, लीला भवन मार्केट में दो गुट भिड़े कई युवा हिरासत में
बुधवार शाम करीब 4 बजे न्यू लीला भवन मार्केट में पार्किंग के पास दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। जानकारी मिलने पर पहुंची पीसीआर व चौकी पुलिस ने भाग रहे दो-तीन आरोपियों को काबू भी किया।
चौकी मॉडल टाउन इंचार्ज जयदीप शर्मा ने बताया कि शाम के समय कुछ नौजवानों द्वारा मार्केट में हुल्लड़बाजी करने की जानकारी मिलती थी।

मौके से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। झगड़ा करने वाले दाेनाें ही गुटाें के नाैजवान आपस में जान पहचान वाले हैं। इनका किसी बात को लेकर के मामूली झगड़ा हुआ था। मामले की जांच जारी है जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मार्केट में हुल्लड़बाजी की आ रही शिकायत को देखते हुए न्यू लीला भवन मार्केट में लगने वाली रेहडी मार्केट को 10 बजे बंद करवा दिया जाएगा और उसके बाद दुकान खोलने वाले आरोपी दुकानदार के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here