मेरठ में पुलिस पर फायरिंग, अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंची थी टीम, दो हिरासत में

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने मौके से कुछ जिंदा पशुओं के अलावा भारी मात्रा में मीट बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से देहलीगेट क्षेत्र में अवैध पशु कटान की सूचना मिल रही थी, इसके लिए क्षेत्रीय पुलिस को लगाया गया था। बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम तैयार कर मकान पर दबिश दी गई, जहां मौजूद पशु कटान में लिप्त लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। 

वहीं मौके पर पुलिस को पांच जिंदा भैसों के अलावा कुछ पशुओं का मीट, पशु कटान में प्रयुक्त होने वाले औजार, दो तमंचे 315 बोर के बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी जावेद और नवाब निवासी खैरनगर से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here