कोरोना संक्रमण के पांच मरीज सक्रिय, आरक्षित किए गए बेड

मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए 500 बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने पर भी जोर दिया गया। वर्तमान में जिले में पांच केस सक्रिय हैं।
पिछले 15 दिनों से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ा है। अब तक पांच मरीज मिल चुके हैं। सभी संक्रमितों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के लिए बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में फिलहाल एक भी बेड की आवश्यकता नहीं है। कोरोना के लिए बेगराजपुर में पहले से की गई व्यवस्थाएं सुचारू रुप से चल रही है, लेकिन कुछ बेड आरक्षित करने की बात कही गई। यहां मरीजों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है।
सीएमओ ने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई हैं, लेकिन वह पूरी तरह से सतर्क है। जिला अस्पताल में बेड की पूरी व्यवस्था की गई है। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरुक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here