हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की पांच सेवाएं ऑनलाइन की गई

हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया है। अब फसल खराब के आंकलन में किसानों की भूमिका बढ़ेगी, उनकी अधिकतम संतुष्टि की जाएगी। मुआवजा सीधे खाते में जाएगा। अभी मुआवजा डीसी और तहसीलदार के जरिये किसानों को मिलता है। यह जानकारी सीएम मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता में दी। 

इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की पांच सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं। इससे तीन लाख प्लाट आवंटियों को फायदा होगा। शहरी निकायों की विज्ञापन पॉलिसी के संशोधित उपनियम जारी किए हैं जो 15 दिन में लागू होंगे, पोर्टल भी शुरू होगा। अभी के उपनियमों से राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा था।

सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा हर विधायक के लिए उसके हल्के में विकास कार्यों को लेकर 5 करोड़ की राशि जारी करने का फैसला किया गया था। इसमें सामने आया है कि 90 में से 3 विधायकों ने इसको लेकर कोई प्रोजेक्ट सबमिट नहीं किया। इनमें रघुवीर कादयान चिरंजीवी राव और सोमवीर सांगवान है।

सीएम का दावा-दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दिया

दिल्ली के साथ पानी विवाद पर सीएम ने कहा कि दिल्ली को उसके हिस्से का पूरा पानी दिया जा रहा है। अगर पंजाब हमारे हिस्से का पानी देगा तो दिल्ली को और अधिक पानी देंगे। अपर यमुना बोर्ड, जल संसाधन मंत्रालय, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय सभी ने हमारे दिए पानी की मात्रा सही बताई है। सीएम ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हमारी औपचारिकताएं पूरी हैं। आगे की प्रक्रिया चुनाव आयोग करेगा।  

मनोहर लाल ने कहा कि जमीन एक्वायर करने के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी और ज्वाइंट वेंचर पॉलिसी पर काम जारी है। विधायकों को पांच करोड़ के काम की राशि वार्षिक नहीं टर्म की योजना है।22 विधायकों को 5 करोड़ से ज्यादा, 10 विधायकों को 4.75-5 करोड़, 32 विधायकों को 4- 4.75 करोड़ रुपये मिले। केवल 3 विधायकों ने एक भी रुपये का काम नहीं बताया। हम भ्रष्टाचार को छुपाते नहीं, किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि 4-13 जून तक खेलो इंडिया गेम्स होंगे। 8500 के करीब प्रतिभागी खेलो इंडिया का हिस्सा होंगे। पंचकुला के अलावा, चंडीगढ़, अंबाला, शाहबाद और दो इवेंट दिल्ली में होंगे। 24 मई को करनाल में महर्षि कश्यप जयंती मनाई जाएगी वहीं रोहतक में 14 जून को कबीर जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होगा। बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य से बाहर प्लांट लगाने की तैयारी है। किसानों को आठ घंटे बिजली की आपूर्ति देंगे। साथ ही बिजली बचाने के प्रयासों पर भी काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here