अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि अमेरिका ने कैरिबियन में ड्रग-स्मगलिंग में शामिल दो संदिग्धों को उनके मूल देशों इक्वाडोर और कोलंबिया को सुपुर्द कर दिया है। इससे पहले अमेरिकी मिलिट्री ने उस क्षेत्र में एक ड्रग ले जाने वाली सबमरीन पर हमला किया था, जिसमें दो अन्य लोग मारे गए।

ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा कि यह हमला अमेरिका के लिए सम्मान की बात है, क्योंकि यह सबमरीन एक प्रमुख नार्कोट्रैफिकिंग रूट के जरिए अमेरिका की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि सबमरीन में फेंटानिल और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए थे। ट्रंप ने आगे कहा कि "दो आतंकवादी मारे गए, जबकि बचे हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके देश भेजा गया।"

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके देश का संदिग्ध आरोपी सुरक्षित रूप से लौट आया है और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह स्ट्राइक अमेरिका की मिलिट्री द्वारा कैरिबियन में शुरू किए गए अभियान की नवीनतम कड़ी है, जिसका उद्देश्य लैटिन अमेरिका से अमेरिका तक ड्रग्स की तस्करी को रोकना है। अमेरिकी अधिकारियों ने अब तक इस अभियान में कम से कम छह जहाजों को निशाना बनाने का दावा किया है, हालांकि अमेरिका ने यह साबित नहीं किया है कि इनमें मारे गए कम से कम 27 लोग ड्रग तस्कर थे।