वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लगभग एक दिन पूरा होने जा रहा है। इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पहली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। अमेरिकी सेना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में मादुरो को अमेरिकी अधिकारियों के बीच देखा जा सकता है, जहां वे ‘गुड नाइट’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहते हुए नजर आते हैं।
यह वीडियो न्यूयॉर्क में स्थित अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी (DEA) के मुख्यालय के भीतर का बताया जा रहा है। फुटेज में मादुरो अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अमेरिका की रैपिड रिस्पांस 47 यूनिट ने सार्वजनिक किया है।
हथकड़ी में दिखे मादुरो
वीडियो में 63 वर्षीय मादुरो के हाथों में हथकड़ी साफ नजर आ रही है। उन्होंने काले रंग की हुडी स्वेटशर्ट पहन रखी है और आसपास DEA न्यूयॉर्क डिवीजन का चिन्हित नीला कालीन दिखाई देता है। वीडियो में मादुरो शांत भाव से मौजूद अधिकारियों को अभिवादन करते हुए आगे बढ़ते दिखते हैं।
हवाई अड्डे पर भी सामने आया वीडियो
इससे पहले न्यूयॉर्क के एक अमेरिकी सैन्य अड्डे से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें मादुरो को विमान से उतरते हुए देखा गया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस पर ‘नार्को-टेररिज्म’ से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर अमेरिका में कोकीन की तस्करी और अवैध हथियारों के नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है।
‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत कार्रवाई
मादुरो को DEA कार्यालय से ब्रुकलिन स्थित एक संघीय जेल में स्थानांतरित किया गया है। अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत की गई। इस अभियान के दौरान वेनेजुएला की राजधानी काराकास में 150 से अधिक लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि मात्र 30 मिनट में यह ऑपरेशन पूरा कर अमेरिकी बल मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क लौट आए।