वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए तनावपूर्ण हालात को रोकने में अमेरिका के कदमों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ (आयात शुल्क) का इस्तेमाल युद्ध रोकने के लिए एक प्रभावी हथियार के रूप में किया गया।

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “टैरिफ अमेरिका के लिए केवल आर्थिक लाभ का साधन नहीं हैं, बल्कि इसके जरिए हम शांति बनाए रखने में भी सफल रहे हैं। अगर टैरिफ की ताकत का इस्तेमाल न किया होता, तो आज भी चार युद्ध जारी होते। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमला करने के लिए तैयार थे, सात विमान गिराए गए थे। दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने जो कहा, वह बेहद प्रभावी साबित हुआ।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके हस्तक्षेप और व्यापार आधारित उपायों की वजह से दोनों देशों के बीच हालिया संघर्ष को रोका जा सका।

गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी। भारत लगातार तीसरे पक्ष के दखल की संभावना से इनकार करता रहा है।