अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ लंबी बैठक के बाद कीव और मॉस्को दोनों से युद्ध समाप्त करने की अपील की। ट्रंप ने कहा कि अब दोनों पक्षों को वही सीमाएं मान लेनी चाहिए जहाँ वर्तमान मोर्चा ठहर गया है और अतिरिक्त रक्तपात रोकना चाहिए।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, “काफी खून बह चुका है। अब जमीन की सीमाएं युद्ध और साहस से तय हो रही हैं। दोनों पक्षों को वहीं रुकना चाहिए और ऐतिहासिक फैसला करना चाहिए।” बैठक के बाद फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि युद्ध को मोर्चे पर रोकें, अपने परिवारों के पास लौटें और हत्या बंद करें। उन्होंने यह संकेत भी दिए कि रूस कब्जे में लिए गए क्षेत्रों को अपने पास रख सकता है।
विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप का रवैया समय के साथ बदलता रहा है। पहले वह यूक्रेन को जमीन छोड़ने की सलाह देते रहे, जबकि हाल के हफ्तों में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रति नाराजगी जताते हुए यूक्रेन को अधिक सहायता देने की बात करने लगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में जेलेंस्की से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि यूक्रेन फरवरी 2022 के बाद खोए गए सभी इलाके वापस ले सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह ट्रंप की नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले वे लगातार यूक्रेन को समझौते के लिए जमीन छोड़ने की सलाह देते रहे।