श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को महिला टीम का हेड कोच बनाया गया

श्रीलंका के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को छह महीने के लिये श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वर्ल्ड कप 1996 विजेता टीम के सदस्य रहे तिलकरत्ने इससे पहले कई पदों पर रह चुके हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,”श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करता है कि हशान तिलकरत्ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच होंगे। यह नियुक्ति एक जून 2021 से प्रभावी होगी।”

तिलकरत्ने का करार 31 दिसंबर को खत्म होगा लेकिन समझा जाता है कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से नया करार मिलेगा चूंकि फरवरी मार्च में न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप होना है। अपने 15 वर्ष के करियर में उन्होंने 83 टेस्ट खेलकर 11 शतक समेत 4545 रन बनाए हैं। उन्होंने 200 वनडे भी खेले और 3789 रन बनाए। हसन तिलकरत्ने को उनके लंबे इंटरनेशनल करियर के अनुभव को देखते हुए उन्हें महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here