रेवाड़ी में आज 31 स्थानों पर करवाएं वैक्सीनेशन

रेवाड़ी में अब वैक्सीन का टोटा दूर होता दिख रहा है। हालांकि अभी भी बड़ी आबादी वैक्सीन से वंचित है। गुरूवार को रेवाड़ी में 31 स्थानों पर 5230 डोज लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के गति पकड़ने की स्थिति को ऐसे समझा जा सकता है कि महज अगस्त के शुरूआती 4 दिनों में ही 20 हजार से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। गुरूवार को सिर्फ नागरिक अस्पताल में ही कोवैक्सीन की 200 डोज लग पाएगी, जबकि बाकी सभी सेंटर पर कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, गुरूवार के लिए 31 स्थानों पर वैक्सीन कैंप लगाए जाएंगे। 21 वो स्थान हैं, जो पहले से ही सेंटर बनाए हुए हैं। इनमें रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल, कोसली अस्पताल, सीएचसी मीरपुर, गुरावड़ा, बावल, खोल, नाहड़, पीएचसी धारूहेड़ा, गंगायचा अहीर, भाड़ावास, फतेहपुरी, जाटूसाना, डहीना, टांकड़ी, सीहा, बासदूधा, गुड़ियानी, भव्वा, यूपीएचसी आकेड़ा के अलावा काकोड़िया, करावरा, कन्हौरी, खरखड़ी, खरखड़ा, ततारपुर, रालियावास, भाला, हूडा डिस्पेंसरी, धानको की धर्मशाला व ठठेरान धर्मशाला शामिल हैं। इन सभी सेंटरों पर फर्स्ट और सेकेंड दोनों डोज लगवाई जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here