गोरखपुर: बेलघाट में खनन के बालू लदे ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

गोरखपुर जिले में बेलघाट इलाके के समहुतापुर गांव में खनन से बालू लादकर जा रहे ट्रक से कुचलकर समरजीत (40) की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बालू खनन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं। उनका कहना है कि आए यहां पर रोजाना ओवरलोड ट्रक चलने से हादसे हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, समहुतापुर गांव के समरजीत बुधवार की रात ग्यारह बजे के करीब घर से पैदल ही शौच करने के लिए निकले थे। इस दौरान बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा से तेज आवाज होते ग्रामीण एकजुट हो गए और फिर ट्रक चालक को पकड़ लिए। पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिए।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बात की तो परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। काफी मशक्कत एवं समझाने बुझाने के बाद मृतक के पत्नी उषा देवी से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि समहुतापुर कटया बंधे के नीचे धड़ल्ले से हो रही बालू खनन से आसपास के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से ग्रसित हैं। उक्त खदान से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन होने से जहां सड़कों की स्थिति दयनीय होती जा रही हैं।

वहीं पर समहुतापुर कटया गांव के बीच में भारी मात्रा में किए गए बालू स्टोरेज से ग्रामीणों का खाना पीना रहना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार विरोध करने के बावजूद भी शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here