जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोरोना की दवाओं, टीकों पर टैक्स खत्म करने पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि कोरोना से जुड़ी सामग्री जैसे दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्सी कम की जा सकती है. इसके अलावा बैठक में राज्यों को राजस्व की हुई नुकसान और इसकी भरपाई को लेकर भी चर्चा संभव है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक करीब आठ महीने बाद हो रही है.

बैठक से पहले गैर-बीजेपी शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल ने कोरोना से जुड़े आवश्यक सामानों पर टैक्स खत्म करने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार की है.

जीएसटी परिषद में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. टैक्स की दरों पर बातचीत के अलावा इस बैठक में राज्यों को करीब 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि देने पर चर्चा हो सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी दरों पर फिटमेंट समिति ने जीएसटी परिषद को एक रिपोर्ट दी है. सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में कोरोना टीके, दवाओं और अन्य उपकरणों पर टैक्स शून्य करने को लेकर बात कही गई है.

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना टीका, दवाओं और आक्सीजन कंसन्ट्रेटर को जीएसटी से छूट दिये जाने की मांग को एक तरीके से खारिज कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here