यूपी: बेर खाने से बिगड़ी आधा दर्जन बच्चों की तबीयत, पेट दर्द और उल्टी से हुए परेशान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को बेर खाने से आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। वह पेट दर्द और उल्टी से परेशान हो गए। उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उनका उपचार किया। 

मामला फरह थाना क्षेत्र के पं दीनदयाल धाम गांव का है। यहां एक स्कूल में लंच हुआ। छात्र-छात्राएं स्कूल के पीछे लगे बेर के पेड़ की तरफ पहुंच गए। उससे तोड़कर बेर खाए। कुछ देर बाद आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पेट दर्द और उल्टी होने लगी। 

स्कूल प्रशासन उन्हें लेकर तुरंत फरह सीएचसी पहुंचा। जानकारी होने पर अभिभावक भी सीएचसी पहुंच गए। यहां बच्चों का इलाज किया गया। सीएचसी प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि बेर खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। सभी का इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here