हमीरपुर: खेतों में लकड़ी काटते 3 लोगों पर रंगड़ों का हमला, 10 साल के मासूम की मौत

भोरंज उपमंडल की भलवानी पंचायत के टिहरी गांव के खेतों में लकड़ियां काटने गये तीन लोगों पर रंगड़ों ने जानलेवा हमला कर दिया।

इससे पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य रंगड़ों के काटने से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार सर्दियों के मौसम से बचने के लिये खेतों में वृक्षों की छांट-छटाई का कार्य किया जा रहा था।

उस समय भलवानी पंचायत के टिहरी गांव के पृथी चंद कालिया, उसका दस साल का बेटा मनीश कालिया व ग्रामीण जगदीश चौहान पर रंगड़ों ने हमला कर दिया।

मनीश के सिर पर मुंह पर रंगड़ों ने बुरी तरह से हमला कर दिया। मनीश के पिता पृथी चंद कालिया ने उसके सिर से रंगड़ों को हाथ से हटाते रहे।

इस बीच पृथी चंद और जगदीश चौहान भी बुरी तरह से घायल हो गये। बुरी तरह घायल तीनों को सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया। जहां से मनीश व जंगदीश चौहान को गंभीर अवस्था में हमीरपुर रेफर कर दिया, जहां पर बालक मनीश ने दम तोड़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here