हनुमानजी जाट, हम उनकी संतान : लक्ष्मी नारायण चौधरी

मथुरा: प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने रविवार को कहा कि हनुमानजी जाट थे, हम उनकी संतान हैं।

वह बीएसए इंजीनियरिग कालेज में छात्रों को टैबलेट बांटने पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री ने हनुमान जन्मोत्सव और नमाज को लेकर चल रहे विवाद पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने विधानसभा में यह बयान दिया था की हनुमानजी जाट हैं। उनके बारे में क्या बात करोगे, हम उनकी संतान है। उनका खून हमारी रगों में है। उन्होंने कहा नमाज क्या है, हनुमानजी से बड़ा क्या हो सकता है। हनुमानजी तो प्रत्येक व्यक्ति में निवास करते हैं। उन्होंने कहा न मैं नमाज पढ़ता हूं, न नमाज के बारे में कुछ जानता हूं । इससे पूर्व दिसंबर 2021 में चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या रावलपिडी में बनेगा, यहां तो श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here