हरियाणा: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट में पीठ में चोट का जिक्र

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को लेकर शुक्रवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार देर रात अपने घर पहुंच गए. बग्गा की देर रात 12 बजे गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के घर पर पेशी हुई. मजिस्ट्रेट के समक्ष बग्गा की चिकित्सा जांच रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में बग्गा की पीठ और हाथ में चोट के निशान मिले. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एसएचओ से बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिया है. बग्गा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताया कि अवैध हिरासत के दौरान उन्हें चोटें आई हैं. अदालत ने उन्हें पुलिस को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए कहा. 

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की पेशी को लेकर मीडिया का देर शाम से ही जमावड़ा लगा हुआ था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुरुग्राम में जिस सोसायटी में रहती हैं वहां मीडिया लगातार नजर बनाए हुए थी. इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि बग्गा की पेशी रात 12 बजे की जाएगी. सोसायटी से बाहर आकर बग्गा के वकील ने अपने मुवक्किल की पेशी की जानकारी दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि पंजाब पुलिस की तरफ से वकीलों का एक बड़ा अमला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की सोसायटी के बाहर खड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here