हरियाणा: महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने गाड़ी को लगाई आग

हरियाणा में अग्निपथ योजना का विरोध नहीं थम रहा। महेंद्रगढ़ में अग्निपथ के विरोध में शनिवार को उग्र प्रदर्शन हुआ। युवाओं ने एक गाड़ी को आग लगा दी। राव तुलाराम चौक से स्टेट हाईवे पर शोरूम में तोड़फोड़ की। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सामान को उठाकर ट्रैक पर डाल दिया। नाराज युवाओं ने रेलवे ट्रैक को उखाड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद पुलिस बल ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने महेंद्रगढ़ रेवाड़ी हाईवे पर लकड़ियां डालकर बीच सड़क पर आग लगा दी। पुलिस ने करीब सौ युवाओं को हिरासत में ले लिया है। 

गोहाना में पुलिस पर पथराव

गोहाना में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोहतक-पानीपत हाईवे को जाम कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। पुलिस और एसडीम युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए, जिसमें एक पुलिस कर्मी पैर में पत्थर लगने से चोटिल हो गया। 

शनिवार को जुलाना में योजना के विरोध में आए युवाओं ने जींद रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं चरखी दादरी में  अग्निपथ योजना के विरोध में सभी खापें भी युवाओं के साथ आ गई हैं। शनिवार सुबह दस बजे फौगाट खाप-19 की अगुवाई में जिले की विभिन्न खापों और जनसंगठनों के पदाधिकारी रोज गार्डन में एकत्रित हुए। अग्निपथ के विरोध में खापों और जनसंगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। सोनीपत के पीपली में युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर दिया है।
 


फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि रोज गार्डन से रोष प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी और डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खापें इस मामले में एकजुट हैं और युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से होगा और कानून व्यवस्था भी नहीं बिगड़ने दी जाएगी। युवाओं की मांग को श्योराण खाप-25 समेत जिले के कई जनसंगठन समर्थन दे चुके हैं।

महेंद्रगढ़ में युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में स्टेट हाईवे जाम कर दिया है। तीन घंटे से स्टेट हाईवे जाम है। बस स्टैंड के दोनों मुख्य गेटों पर ताले लगा दिए गए हैं। बसों का आवागमन नहीं हो रहा और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

फतेहाबाद में दो जगह रोड जाम 

फतेहाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को दो जगहों पर रोड जाम किया गया। सबसे पहले युवाओं ने कुलां चौक पर जाम लगाया। जहां पुलिस चौकी के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसके बाद युवाओं ने सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाया। दोनों जगह पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर युवाओं को समझाया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। चार साल की सेवा के बाद उन्हें फिर से बेरोजगार कर दिया जाएगा। ऐसे में बाद में उन्हें कोई पेंशन नहीं मिलेगी। युवाओं ने कहा कि सेना में केवल नौकरी करने नहीं जाते हैं बल्कि वह देश के सम्मान का प्रतीक है। फौज से हर आदमी की भावनाएं जुड़ी होती हैं इसलिए केंद्र सरकार को तुरंत यह फैसला वापस लेना चाहिए। वहीं रतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने अर्धनग्न होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

पानीपत में भी प्रदर्शन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में लगातार प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को पानीपत में भी युवा सड़कों पर उतर गए। युवाओं ने संजय चौक से पैदल यात्रा निकाली और दो चक्कर लगाने के बाद लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार हमारी चार साल की मेहनत को खराब कर रही है। युवाओं के रोष प्रदर्शन से जीटी रोड पर दो घंटे तक पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here