हिमाचल: टोंस नदी में गिरी अनियंत्रित कार, शिमला के चार युवकों की मौत

क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरने से शिमला जिले के चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार (एचपी 08ए-4323) में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम धरण, तहसील चौपाल, अमरजीत (36) पुत्र मस्तराम गांव बगाहर तहसील चौपाल, प्रवीण जिंटा (28) पुत्र केवल राम जिंटा निवासी ढाढू, तहसील नेरवा, मोहित (28) पुत्र भान सिंह निवासी कलारा, तहसील नेरवा के रूप में हुई है।

हादसा रविवार सुबह करीब पांच बजे मीनस पुल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की चौपाल तहसील के नेरवा जा रही कार में चार लोग सवार थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरी।

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कालसी पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई। प्रशासन ने राजस्व विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। उधर, ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here