मॉस्को पर ड्रोन हमले के बाद भड़का रूस, नाटो बैठक से पहले कीव पर बड़ा पलटवार

सोमवार तड़के रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन की ओर से किए गए व्यापक ड्रोन हमलों के बाद तनाव और बढ़ गया है। इन हमलों ने न केवल मॉस्को के प्रमुख हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि सैकड़ों यात्रियों को अपनी उड़ानों के रद्द होने या विलंब के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जवाब में, रूस ने भी कीव पर हाल के महीनों का सबसे बड़ा हवाई हमला किया।

रूसी हमले ऐसे समय पर हुआ है जब ब्रिटेन और जर्मनी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नाटो सहयोगियों के साथ यूक्रेन को सैन्य सहायता बढ़ाने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में यह हमला एक स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि कीव पर हुए रूसी हमले में दो नागरिकों की मौत हुई है, जबकि एक 12 वर्षीय बच्चे सहित 15 लोग घायल हुए हैं।

रूस के जवाबी हमले ने दिखाई यूक्रेन की रक्षात्मक कमजोरियां

कीव पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात ड्रोन और मिसाइलों से किया गया हमला यूक्रेन की वायु सुरक्षा क्षमताओं की सीमाएं उजागर करता है। यह हमला उस समय हुआ है जब डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले यूक्रेन का दौरा करने की संभावना जताई थी। रूस के इस आक्रामक रुख ने पश्चिमी देशों से तत्काल वायु रक्षा सहायता की आवश्यकता को और प्रबल कर दिया है।

डार्नित्स्की जिला सबसे अधिक प्रभावित, स्कूल और बाजारों में लगी आग

रूसी हमले में कीव के डार्नित्स्की जिले को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जहां एक स्कूल, सुपरमार्केट और गोदामों में आग लग गई। वहीं, शेवचेनकिव्स्की इलाके में एक ड्रोन ने मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया, जहां लोग शरण लिए हुए थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्टेशन धुएं से घिरा नजर आया, जिसके कारण वेंटिलेशन की व्यवस्था करनी पड़ी। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने स्थिति की पुष्टि की।

फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने किया क्षति का निरीक्षण, सैन्य सहयोग पर चर्चा

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट, जो राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने के लिए कीव पहुंचे थे, उन्होंने हमले से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा की। इसमें फ्रांसीसी कंपनियों द्वारा यूक्रेन में ड्रोन निर्माण शुरू करने की योजना और यूरोपीय संघ की सदस्यता की दिशा में यूक्रेन की प्रगति पर भी विचार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here