बंगाल: पार्थ चटर्जी और अर्पिता ने 2012 में खरीदा था शांति निकेतन में फार्म हाउस

बंगाल के स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बर्खास्त पार्थ चटर्जी  और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी ने शांतिनिकेतन में मिलकर फार्महाउस खरीदा था. इस फार्महाउस के लिए दोनों ने मिलकर बीस लाख रुपए चुकाए थे. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ और अर्पिता ने ये फार्महाउस आज से 10 साल पहले यानी साल 2012 में खरीदा था. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

ईडी के अधिकारी बेहद सख्ती के साथ इस घोटाले की जांच कर रहे हैं. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने (खाता फ्रीज करना) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें जांच एजेंसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुखर्जी की कई फर्जी कंपनियों के बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. अधिकारी ने बताया, मुखर्जी के तीन बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपये मिले हैं. हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच की जा रही है.

फर्जी कंपनियों के बैंक खातों को फ्रीज करेगी ईडी!

अधिकारी ने खातों से प्राप्त रकम की जानकारी न देते हुए कहा कि फर्जी कंपनियों के बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला करना अभी बाकी है. उन्होंने बताया, हमने संबंधित अधिकारियों से इन बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. खातों की जांच करने के बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में कोई भी फैसला करेंगे. ईडी ने बताया कि मुखर्जी से यह जानने के लिए पूछताछ जारी रहेगी कि क्या उनके पास और बैंक खाते हैं.

चटर्जी के बैंक खातों की भी जांच जारी

सूत्रों के मुताबिक, चटर्जी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने ये भी बताया कि मुखर्जी और चटर्जी दोनों से सुबह से पूछताछ चल रही है. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here