दमन दीव: जेडीयू की पूरी प्रदेश इकाई बीजेपी में शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ सरकार बनाई, जेडीयू को दूसरी बार बड़ा झटका लगा है. अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद अब जनता दल यूनाटेड (JDU) को दमन और दीव में जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य समेत पार्टी की पूरी यूनिट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है.  

बीजेपी की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि दमन दीव में जेडीयू के 15 जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश जेडीयू की पूरी इकाई आज बीजेपी में शामिल हो गई. बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दानह एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई” 

मणिपुर में 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल

बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ सरकार बनाई, उसके बाद नीतीश की पार्टी जेडीयू को दूसरी बार झटका लगा है. इससे पहले उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की. एक ओर जेडीयू ने इसे असंवैधानिक बताया तो वहीं बीजेपी ने खुले दिल से उन विधायकों का स्वागत किया. 

अरुणाचल में भी विधायकों ने छोड़ दी थी जेडीयू 

मणिपुर से पहले अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू को बीजेपी ने झटका दिया था, जहां पार्टी के एकमात्र विधायक तेकी कासो ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 7 सीटों पर उसे जीत मिली थी. वह बीजेपी के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि साल 2020 में जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here