कांग्रेस पार्टी के भीतर हाल के दिनों में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के बीच बयानबाज़ी इसका संकेत दे रही है। हाल ही में खरगे ने बिना नाम लिए कहा था कि कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं और देश बाद में। इस टिप्पणी को शशि थरूर पर अप्रत्यक्ष हमला माना गया।
थरूर ने अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें एक पक्षी की तस्वीर पर संदेश लिखा था – “उड़ने की इजाज़त मत मांगो, पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।” इस प्रतीकात्मक टिप्पणी को पार्टी नेतृत्व के प्रति उनकी नाराज़गी के रूप में देखा जा रहा है।
पार्टी लाइन से अलग राय रखने के कारण शशि थरूर पहले भी कांग्रेस के भीतर आलोचना का सामना कर चुके हैं। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में थरूर की मौजूदगी और वैश्विक मंचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना को लेकर उन्हें पार्टी के भीतर विरोध झेलना पड़ा। कुछ नेताओं ने तो उन्हें ‘भाजपा का सुपर प्रवक्ता’ तक कह दिया।
थरूर ने इन आरोपों के जवाब में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करते समय व्यक्ति को पार्टी सीमाओं से ऊपर उठना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए देश सर्वोपरि है, पार्टी बाद में आती है। ‘द हिंदू’ में प्रकाशित उनके लेख के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में उनके प्रति नाराजगी और बढ़ गई थी।
पार्टी ने थरूर की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद खरगे ने सार्वजनिक रूप से कहा कि थरूर अंग्रेजी में माहिर हैं और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि जब देशहित की बात हो, तब एकजुटता ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि देश पहले है, पार्टी बाद में। लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मोदी पहले हैं और देश बाद में – इसमें हम क्या कर सकते हैं।”
बता दें कि कांग्रेस इन दिनों पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रही है।
Read News: आगरा: बेकाबू वैन ने महिलाओं और बच्चों को कुचला, 18 लोग घायल