गुजरात: आप चीफ गोपाल इटालिया के खिलाफ एफआईआर

सूरत: बीते दिनों गुजरात में हुई आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर अब पार्टी चीफ गोपाल इटालिया मुश्किल में पड़ते नज़र आ रहे हैं. जहां उनेक खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. दरअसल रैली में AAP चीफ गोपाल इटालिया द्वारा गुजरात BJP प्रमुख सीआर पाटिल व मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए FIR दर्ज़ की गई है. ये FIR उमरा थाने में दर्ज हुई है. उनके खिलाफ धारा 469, 500(मानहानि की सजा),504, 505(1)बी लगाई गई है।फिलहाल क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

क्या हैं आरोप?

प्रताप छोडवाड़िया नाम के एक शख्स ने आप नेता पर उमरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज़ करवाई है. शिकायत में लिखा गया है,”गोपाल इटालिया ने जानबूझकर भाजपा नेताओं का अपमान किया है, इसे गुंडों की पार्टी बताकर जनता को उकसाने का प्रयास किया है।” इसके अलावा शिकायतकर्ता का आरोप है कि इटालिया ने भाजपा नेता और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को ‘पूर्व बूटलेगर’ और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को ‘ड्रग्स संघवी’ कहा है. वहीं मामले की जांच पुलिस निरीक्षक एएच राजपूत कर रहे हैं.

बीजेपी पर बरसे इटालिया, बोले- नहीं डरूंगा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भी अपने खिलाफ दर्ज़ हुई इस शिकायत पर प्रतिक्रिया दी है. इटालिया कहते हैं कि वे मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे, लेकिन ड्रग लैंडर्स और ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाएंगे. इटालिया आगे कहते हैं कि इस तरह के मुकदमों से मैं बिल्कुल डरने वाला नहीं हूं और मैं किसी भी तरह के दबाव के आगे भी नहीं झुकूंगा. बता दें, पंजाब में भरी मतों से जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने धीरे-धीरे अपने पैर गुजरात में भी जमाने शुरु कर दिए हैं. बीते दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात का दो दिवसीय दौरा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here